Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ताला चटकाकर चोरों ने उडायी हजारों की नगदी सोने चाॅदी के आभूषण

ताला चटकाकर चोरों ने उडायी हजारों की नगदी सोने चाॅदी के आभूषण

चोरी की घटना के बाद मौके पर लगी लोगो की भीड

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के रैपुरा रोड इन्द्राकालौनी में एक मकान का ताला चटकाते हुए अज्ञात चोरो ने हजारों की नगदी सोने-चाॅदी के आभूषण ले गये। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह घर पर आने पर हो सकी।
थाना उत्तर क्षेत्र के रैपुरा रोड इन्द्रानगर निवासी राघव वर्मा पुत्र सुरेन्द्र कुमार वर्मा विगत रात्रि अपने घर का ताला लगाकर अपने दूसरे मकान में गया हुआ था। आज सुबह घर पर लोटा तो दरबाजे का ताला टूटा देख उसके होश उड गये। घर मे ंप्रवेश करने के बाद अन्दर का नजारा देख उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी। क्यो कि सैफ से लगभग 20 हजार की नगदी सोने की चैन अॅगूठियों पायल आदि आभूषण अज्ञात चोर ले जा चुके थे। पीड़ित परिजनों ने डायल 100 को कई बार फोन किया लेकिन फोन नही उठा उसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक को फोन पर जानकारी दी तो उन्होने कहा कि थाने आकर तहरीर दे जाओं।