Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा दिलाएगी आर्थिक पीड़ित परिवार को मुआवजा

सपा दिलाएगी आर्थिक पीड़ित परिवार को मुआवजा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती 12 जून को आर्थिक तंगी के चलते मां बेटे द्वारा एक ही पेड़ की अलग-अलग डाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से व्यथित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सपा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान आर०डी० कुरील राजू वर्मा अमर सिंह यादव आर के यादव सौरभ मुमताज शिवकरण पटेल राकेश सविता टोनी सचान विमल सचान भूरा यादव आदि सपा कार्यकर्ताओं के साथ थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कोटरा निवासी पीड़ित परिवार से मिले और संवेदना प्रकट करते हुए दुखी परिवार को हिम्मत बधाई। उपजिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार को 20 -20 लाख रूपये मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई। ज्ञात हो कि बीते 12 जून को ग्राम कोटरा निवासी बेवा जनक दुलारी निषाद व उसके पुत्र सरवन 26 वर्ष ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर गांव के बाहर आम के पेड़ से अलग-अलग डालो से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और क्षेत्र में हाहाकार मच गया था।