Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों ने अपने अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को निखारा

बच्चों ने अपने अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को निखारा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। ब्रेनी अबेकस द्वारा जिंगल बेल स्कूल किदवई नगर कानपुर में चल रहे 17 मई से आयोजित समर कैम्प में बच्चों ने अपने अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को निखारा चाहें वह ड्राइंग, सुन्दर लिखावट, शोडिंग हो या कैलीग्राफी साथ ही अंग्रेजी क्लास के द्वारा बच्चों का व्यक्तित्व विकास हुआ प्रो0 रितु भसीन ने बताया कि इस संस्था द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न कोर्सेज में विश्व की नंबर एक अबेकस तथा इंग्लिश कम्युनिकेशन प्रमुख है। रितु भसीन ने बताया हमारी संस्था के बच्चें है वो कैलकुलेटर से भी तेज कैलकुलेशन करते है। यह कोई जादू नहीं बल्कि दिमाग को सक्रिय करने की तकनीकी है। जिसके द्वारा बच्चों में जब दिमाग तेज होता है तो उनके व्यक्तित्व में तथा आत्मविश्वास में अभूतपूर्व वृद्धि होती है। हमारा सेंटर किदवई नगर, पांडुनगर तथा आर.एस. पुरम में चलता है। प्रमुख रूप से रितु भसीन, रेनु माहेश्वरी, वैष्णवी गुप्ता,सुरेन्द्र आदि कई टीचर्स मौजूद रही।