Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छत्रपति शाहू जी महाराज जयन्ती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

छत्रपति शाहू जी महाराज जयन्ती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

कानपुरः जन सामना संवाददाता। बुधवार को अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा कानपुर की जिला कार्यकारिणी की कोर कमेटी की बैठक बर्रा निवासी जयनारायण कटियार के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 29 जुलाई दिन रविवार को अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा द्वारा छत्रपति शाहू जी महाराज जी की जयंती के अवसर पर एक भव्य विशाल शोभायात्रा निकालने की तैयारियों पर चर्चा की गई। शोभायात्रा के संयोजक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुर्मिक्षत्रिय महासभा संजय कटियार ने सभी जिलापदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि शोभायात्रा का मार्ग निर्धारित किया जाये। अधिक से अधिक संख्या में वाहनों के साथ लोगों की सहभागिता रहे इसके लिये मुहल्ले वार टोलियां बनाकर घर घर संपर्क किया जायेगा। शोभायात्रा में वाहनों की व्यवस्था और संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिये टीम बनाई जायेगी मार्ग में जगह जगह पीने के पानी की व्यवस्था भी रखी जानी होगी। शोभायात्रा के प्रचार प्रसार हेतु शहर के सभी प्रमुख चौराहे होल्डिंग बैनरों से सजाने की योजना पर भी विचार किया गया। बताते चलें कि शोभायात्रा को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिये संयोजक संजय कटियार की अध्यक्षता में 17 सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया है अगली बैठक में सभी को शोभायात्रा से सम्बंधित जिम्मेदारी दी जायेगी। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा की बैठक में प्रमुखता से मण्डल अध्यक्ष कैलाश उमराव, महामंत्री प्रदीप कटियार, अधिवक्ता शशिकांत सचान, पवन वर्मा, कुलदीप गंगवार, रामनरेश, पारुल सचान, शिवकरन सचान, डाॅ अजीत सचान और रमाकांत वर्मा आदि रहे। बैठक की अध्यक्षता जयनारायण कटियार ने की ।