Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जब धूूॅ-धूॅकर जल उठी मोटर साइकिल, भाई-बहन बाल-बाल बचे

जब धूूॅ-धूॅकर जल उठी मोटर साइकिल, भाई-बहन बाल-बाल बचे

मक्खनपुर के रूपसपुर रोड पर धू धू कर जलती बाइक।

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शनिवार को उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब चलते समय एक बाइक आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि आग की चिंगारी दिखने पर बाइक सवार ने बाइक को खड़ा कर दिया और अपनी बहन और भांजे की जान को बचा लिया। अगर थोड़ी देर की चूक हो जाती तो तीनों लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी।
थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी संतोष कुमार पुत्र मायाराम अपनी बाइक पर बहन सत्यवती और भांजा अनिकेत को लेकर फिरोजाबाद को जा रहा था। जब उसकी बाइक मक्खनपुर थाना क्षेत्र की तरफ दौड़ रही थी, तभी रूपसपुर के समीप नदिया पुल पर बाइक में अचानक आग की लपटें उठने लगी। आग को देख संतोष ने बाइक को खड़ा कर दिया और आनन-फानन में बहन सत्यवती और भांजे अनिकेत को सुरक्षित बचाया। तीनों के बाइक से उतरते ही चंद मिनटों में बाइक बीच हाईवे पर धू-धू कर जलने लगी। बाइक को जलता देख राहगीरों में दहशत फैल गई। जो जहां पर था, वहीं वाहनों के ब्रेक लगा कर रुक गया। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती, आग पूरी तरह से आग से जल कर राख हो गई। इस अवसर पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, लेकिन तब तक आग जलकर राख हो चुकी थी। घटना के बाद भाई-बहन स्तब्ध रह गये और भगवान का शुक्रिया अदा किया।