Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रायबरेली के बेटों के लिए गांधी परिवार के पास समय नहीं: दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली के बेटों के लिए गांधी परिवार के पास समय नहीं: दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने रायबरेली जिले की वीवीआईपी लोकसभा सीट से राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है। आज शुक्रवार को दिनेश प्रताप सिंह ने नामांकन से पूर्व शहर स्थित मंदिरों में माथा टेका भगवान का आशीर्वाद लिया , हाँथी पार्क में डॉ आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और फिर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। नामांकन के समय उनके साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य मौजूद रहे। गौरतलब हो कि इससे पूर्व 2019 में भी दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली की लोकसभा सीट से सोनिया गांधी के सामने चुनाव लड़ चुके हैं और करीब डेढ़ लाख वोंट से हार भी हुई थी। परंतु लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने मीडिया में बयान दिया है कि दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने पर वह केंद्रीय नेतृत्व के आभारी हैं और पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस चुनाव को वह जीत लेंगे। उन्होंने कहा है कि गांधी परिवार से रायबरेली की जनता नाराज है और सोनिया गांधी के पास अपने बेटे के नामांकन में आने का समय था लेकिन उन्होंने रायबरेली के उन बेटों के लिए समय कभी नहीं निकाला जिन्होंने उन्हें जिता कर भेजा था। साथ ही दिनेश प्रताप सिंह के प्रस्तावकों में भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी, सत्येंद्र कुमार, भाजपा नेत्री अंजली मौर्य, गिरीश नारायण पांडे उपस्थित रहे। दिनेश प्रताप सिंह ने नामांकन आशीर्वाद समारोह में पधारे सभी सम्मानित जनपदवासियों, कार्यकर्ताओं एवं सभी वरिष्ठ जनों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा निश्चित ही आप सभी के आशीर्वाद से रायबरेली में कमल खिलने जा रहा है।