Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीआरपी फिरोजाबाद को मिली सफलता ट्रेन में लूट करने वाले गिरोह के दो लोग पकड़े

जीआरपी फिरोजाबाद को मिली सफलता ट्रेन में लूट करने वाले गिरोह के दो लोग पकड़े

जीआरपी फिरोजाबाद प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार मलिक वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये।

दस मोबाइल दो लैपटाॅप हजारों की नगदी चाकू किये बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी द्वारा रेलगाडी में लूटपाट चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो चोरो को चोरी के मोबाइल, टेपटोप नगदी सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जीआरपी फिरोजाबाद मुकेश कुमार मलिक ने वार्ता के दौरान बताया कि विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म संख्या 3/4 से चैकिंग के दौरान दो लोगो को संदिग्ध हालत में घेराबन्दी करते हुए दबोच लिया गया। पुछताछ के दौरान पकडे गये अभियुक्तों ने अपने नाम जनपद सहारनपुर के थाना मण्डी क्षेत्र पुराना चिलकाना अड्डा के पास मातागढ़ राम डेरी वाली गली निवासी विक्रम सैनी पुत्र रविन्द्र सैनी, नदीम कालौनी सहारन पुर निवासी इल्तिजा पुत्र अब्दुल्ला बताया दोनेा ही लोगो से जीआरपी ने चार हजार की नगदी दस मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के दो लैपटाॅप दो चाकू बरामद किये। पकड़े गये अभियुक्तो ने बताया कि उक्त लोग एक अपने साथियों के साथ दिल्ली से इटावा की ओर आने वाली ट्रेनो, निजामुद्दीन से मथुरा तक आने वाली ट्रेनों में घटनाओं को अंजाम दिया करते है। विगत रात्रि में लैबर कालौनी की ओर जाने वाले रास्ते पर निकलने की कोशिश में थे उसके पूर्व ही पीछा कर रही पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में एचसीपी कैलाश गौड, का0 राघवेन्द्र अग्निहोत्री, का0 नवीन कुमार, रमेशचन्द्र, सर्विलांस टीम प्रभारी उ0नि0 रविराज सिंह, का0 चरनसिह, का0 प्रवेनद्र सिंह आदि थे।