Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रदूषण विभाग की टीम ने की छापेमारी

प्रदूषण विभाग की टीम ने की छापेमारी

टूंडला, जन सामना ब्यूरो। बुधवार को कोर्ट के आदेश के बाद होटलों में चलने वाले बड़े-बड़े जनरेटर सेटों को सील करने आई प्रशासनिक व प्रदूषण विभाग की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। सील लगाकर लौट रहे एसडीएम की गाड़ी को व्यापारियों ने घेर लिया। व्यापारियों के कड़े तेवर देख टीम बिना कुछ बोले ही मौके से निकल गई।
ताजमहल को प्रदूषण के चलते हो रहे नुकसान को लेकर सरकार को मिली सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद प्रशासन भी सख्त हो गया है। बुधवार को डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर एसडीएम मुख्यालय देवेन्द्र सिंह व प्रदूषण विभाग के वैज्ञानिक सहायक अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टूंडला में डीजल से चलने वाले जनरेटर सेट व कोयले की भट्टियों को सील किया गया। टीम ने सुभाष चौराहा स्थित रामा होटल पर लगे जनरेटर सेट को सील किया तो व्यापारी एकत्रित हो गए। बिना नोटिस सील लगाने का विरोध करने लगे। होटल के समीप चल रहे बैंक के जनरेटर सेट को बिना कार्यवाही छोडऩे पर व्यापारी भड़क गए। कार्यवाही कर लौट रहे एसडीएम की गाड़ी को घेर लिया और उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। उत्तर-प्रदेश उद्योग युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष वृन्दावनलाल गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। बिना नोटिस कार्यवाही के बावत पूछने पर अधिकारी कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे सके। एसडीएम व उनकी टीम अधिकारियों के आदेश का पालन करने की बात कहते हुए मौके से चली गई। टीम ने रामा होटल, केडी होटल, सागर रत्ना, कैलाश होटल व होटल पर कोयले से चलने वाली भट्टियों को सील कर दिया। एसडीएम का कहना है कि बैंक सरकारी संस्था है इसलिए कार्यवाही संभव नहीं हैं। डीएम के निर्देश पर कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही अन्य स्थानों पर भी छापामार कार्यवाही की जाएगी। परेशानी से बचने को सभी गैस से संचालित जनरेटर सेट का उपयोग करें। टीम में सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सुनील कुमार, राकेश चौधरी, प्रहलाद सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।