Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जैन समाज ने निकाली गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा

जैन समाज ने निकाली गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जैन समाज द्वारा श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर आशा नगर से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई जिसमें समस्त जैन समाज शामिल हुआ पुरुष वर्ग श्वेतवर्ण के कपड़ों में व महिला वर्ग पीले वस्त्रों में यात्रा में शामिल हुई आज प्रातः करीब 6ः00 बजे नित्य पूजन पर छाल के पश्चात भगवान श्री नेमिनाथ का मोक्ष कल्याणक पर्व लाडू चढ़ा कर मनाया गया। उसके बाद झंडारोहण कार्यक्रम किया गया झंडारोहण डॉक्टर वीके जैन के द्वारा संपन्न हुआ। झंडारोहण के बाद कलश यात्रा का प्रारंभ जैन मंदिर से शुरू हुआ जो कि डाकखाना रोड होते हुए मुख्य चौराहे से मूसा नगर रोड नगर पालिका होते हुए पुनः जैन मंदिर में आकर समाप्त हो गया कलश यात्रा के बीच रोडवेज बस स्टैंड के सामने राकेश कुमार जैन विकास जैन अनंत जैन संजय जैन अजय गौरव जैन के द्वारा जलपान व पानी की व्यवस्था की गई थी। कलश यात्रा समापन के पश्चात श्री दिगंबर जैन मंदिर में दीप प्रज्वलित सुधीर कुमार जैन श्री मुनि वसुनंदी महाराज का चित्र अनावरण सुनील कुमार जैन के द्वारा किया गया कलश यात्रा में विनय जैन सुधीर संजीव नीरज विकास जैन अनंत संजय श्वेता मनीषा जानू आकाश अजय हनी अरब अंश जैन आदि लोग शामिल हुए विकास जैन ने बताया कि 20 जुलाई से 28 जुलाई तक श्री दिगंबर जैन मंदिर में श्री सिद्धचक्र विधान विश्व शांति यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें समस्त कार्यक्रम श्री मंदिर में संपन्न होंगे।