Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने एससी/एसटी के लंबित मामलों की समीक्षा, दिये निर्देश

अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने एससी/एसटी के लंबित मामलों की समीक्षा, दिये निर्देश

सफाई कर्मचारी संघ आयोग की सदस्य ने सफाई कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग, अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) आईपीएस (से0ननि0) बृजलाल जनपद कानपुर देहात सर्किट हाउस में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मामलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति/एससी/एसटी के मामलों में पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने एससी एसटी एक्ट में हुए बदलाव को विस्तार से जानकारी दी।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग, अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) आईपीएस (से0ननि0) बृजलाल ने समीक्षा में सभी को निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एससी/एसटी एक्ट के जितने भी लंबित प्रकरण है उन्हें शीघ्र ही निस्तारित कर दे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) नियमावली 1995 के संशोधन नियम 2016 के अन्तर्गत अनुमन्य आर्थिक सहायता संबंधी बनाया गया है। प्रदेश में अत्याचारों से उत्पीडन अनुसूचित जाति एंव जनजाति के व्यक्तियों के लिए पूर्व में स्वीकृत आर्थिक सहायता की दरों को संशोधित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में जितने भी एससी/एसटी एक्ट के प्रकरण लंबित हो उन्हें शीघ्र ही निस्तारण करा दे। इस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 46 मामले है जोकि क्षेत्राधिकारी व समाज कल्याण विभाग में भेज दिये गये है जिसे शीघ्र ही निस्तारण करा दिये जायेगे। उन्होंने निर्देश दिये कि लंबित मामलों को गंभीरता के साथ निस्तारित कराएं। साथ ही यह सुनिश्चित करे कि एससी, एसटी के किसी भी व्यक्ति का उत्पीडन न होने पाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी, चिकित्साधिकारी व समाज कल्याण विभाग आदि आपस में सामंजस्य बनाकर लंबित प्रकरणों को गंभीरता से निस्तारण करायेंगे। वहीं सफाई कर्मचारी संघ आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बताया कि प्रायः यह सुनने में आता है कि सफाई कर्मी अपने कार्य क्षेत्रों में न पहुंचकर विभागों में कार्य कर रहे है जिस पर उनकी उपयोगिता पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है। अधिकारी इस मामले में गंभीरता बरते। इस मौके पर सदस्य मंजू दिलेर ने मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने एससी/एसटी के मामलों में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, क्षेत्राअधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————–