Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाढ़ से प्रभावित लोगों को कढ़ी-चावल, चाय-बिस्किट का वितरण किया गया

बाढ़ से प्रभावित लोगों को कढ़ी-चावल, चाय-बिस्किट का वितरण किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल/रक्षक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में गंगा बैराज-बिठूर में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्र में राहत शिविर लगाकर बेघर हुए लोगों को कढ़ी-चावल, चाय-बिस्किट का वितरण किया गया। इस राहत शिविर में संस्था द्वारा निःशुल्क दवाइयों को डॉक्टर द्वारा चेकअप कराकर लोगों को इलाज हेतु सुविधा उपलब्ध कराई गई, इस व्यवस्था के अंतर्गत हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ितों ने भोजन ग्रहण किया और सैंकड़ो की संख्या में लोगो ने अपनी-अपनी परेशानी बताकर डॉक्टर से निःशुल्क दवाइयाँ ली, महामंत्री विनोद गुप्ता ने बताया कि यह कैम्प कल भी इसी तरह जारी रहेगा और कल अलग तरह की और अच्छी भोजन व्यव्यस्था की जायेगा, लोग आम तौर पर भंडारा तो कराते ही हैं और वर्तमान की इस स्थित में तो यहाँ दिल खोलकर मदद करने की आवश्यकता है। समाज के अन्य लोगों से भी अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा इस आपदा में सहयोग करें और दूसरों का दुःख दर्द बांटने का एक छोटा सा प्रयास करें यही सच्चा धर्म है और मानवीयता का दायित्व है। प्रमुख रूप से उपस्थित भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी, महामंत्री विनोद गुप्ता, दीपक कुमार सविता, हरि बोरिकर, विधायक अभिजीत साँगा, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी, रोशनलाल अरोड़ा, रक्षक संस्था के महामंत्री राजेश वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति युवा मोर्चा विक्रम पण्डित, शिवांग मिश्रा, सरदार जगदीश सिंह, अज्जू वर्मा, सनी सिंह, सुशील जौहरी, संतोष वर्मा, सचिन जयसवाल, अजय कुमार, संजय वर्मा, पारस अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।