Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभान्वित कराये जाने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी हैः सांसद

स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभान्वित कराये जाने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी हैः सांसद

डीएम, विधायक पुरस्कृत करते हुए

आशाऐं ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को जनता में पहुंचाकर लाभांवित कराने में करें सहयोग: डीएम
जनता स्वास्थ्य विभाग सहितयोजनाओं को जानेगी तभी जनपद स्वस्थ्य व उन्नतिशील बनेगा: विधायक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में आशा सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सासंद देवेन्द्र सिंह भोले, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह वविधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कार्यक्रम में उद्बोधन शुभारंभ संकल्प पत्र व शपथ दिलाकर किया। उन्होंने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों में जन-जन तक स्वास्थ्य विभाग के कल्याणकारी योजनाओं, कार्यो को पहुंचाने तथा सरकार द्वारा प्रदत्त कराई जा रही सुविधाओं को लाभाविन्त कराने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने आशाओं से कहा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सम्मिलित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सम्बन्धी कार्यक्रमों का लाभ ग्रामीण जनता तक पहुंचे तथा वे पूर्ण तरीके से स्वस्थ्य रहे यह जिम्मेदारी बखूबी निभायें। उन्होंने कहा कि आशाओं को सम्मेलनों में दी जा रही स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों, उत्तर प्रदेश सबका साथ सबका विकास, आइये ये जाने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम, किसान फसली ऋण मोचन की जानकारी संबंधी पम्पलेट, पुस्तक आदि दिये जा रहे लाभ परख प्रचार सामग्री को भली-भांति अध्ययन कर इसकी जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को बतायें। उन्होंने कहा कि आशा बहनें गाॅव के प्रत्येक परिवार से परिचित होती है। जिससे वह स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी आसानी से पहुंचा सकती है। विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि जब ग्रामीण क्षेत्र एवं जनता स्वास्थ्य विभाग सहित सरकार के अन्य कार्यक्रमों को भली-भांति जानेगी तथा उसका लाभ देकर समाज स्वस्थ्य और समृद्व होगा तभी जनपद स्वस्थ्य व उन्नतिशील होगा।स्वास्थ्य शिक्षा मनुष्य की मुख्य बुनियादी सुविधायें पूरी तरह से दुरस्त रहने से जीवन आनन्दमय हो जाता है। उन्होंने कहा कि आशा बहनें निरास न हो तथा सजग होकर अपने कार्यो को सम्पादित करे तथा देश व समाज में अपना नाम रोशन कर सकती है।  जिलाधिकारी राकेशकुमार सिंह ने कहा कि आशाऐं ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है तथा शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण स्वास्थ मिशन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आदि योजनाओं को लोगों में बताये तथा उनका लाभ दिलाने में आगे आये। उन्होंने कहा कि आशायें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ उठाने के लिए आशा लाभार्थी को निर्धारित प्रपत्र भरने में सहयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि जनपद में हर विकास खण्ड व तहसील में मतदता पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें मतदाता वोटर आईडी फार्म भरकर बनवा सकते है तथा जिनकी उम्र 1 जनवरी 2019 से 18 वर्ष  पूर्ण हो गयी है वे अपना मतदाता वोटर आईडी हेतु फार्म भरकर बनवा सकते है तथा 9 सितंबर को वृहद रूप से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जायेगा जिसमें सभी आशायें अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करके मतदाता आईडी फार्म जरूर बनवाये। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष, सीएमओ आदि ने बीसीपीएम कार्यक्रम के तहत अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जिसमें प्रथम पुरस्कार सरवनखेडा के चन्द्रभान राजभर, द्वितीय मैथा के संजय कुमार, तृतीय सुरेन्द्र प्रसाद तथा आशा संगिनी पुरस्कार वितरण में प्रथम सरवनखेडा की वंदना गुप्ता, द्वितीय अमरौधा की सीमा देवी, तृतीय मैथा की बीना  त्रिपाठी किया गया तथा ब्लाक बार पुरस्कार में अकबरपुर की प्रथम जरीना कार्यक्षेत्र बारा, द्वितीय शारदा कार्यक्षेत्र नरिहा, तृतीय मीना देवी कार्यक्षेत्र बिगाही को दिया गया। इसी प्रकार अमरौधा की पुषा देवी, माधवी, मीना सचान, डेरापुर की मिथलेश, उर्मिला देवी, विमला देवी, झींझक की शकुन्तला, अनीता, सुनीता, मैथा की मीना देवी, कमलेश कुमारी, रामजानकी, मलासा की ममता, संध्या देवी, अनीता, राजपुर की सीमा देवी, ममता, रजनी देवी, रसूलाबाद की प्रेमलता, उमा देवी, रमाकान्ती, संदलपुर की मीना देवी, कमलेश कुमारी, सरला देवी, सरवनखेडा की राधा देवी, सरोज सिंह, तारा देवी को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, डा. एके सिंह, डा. महेन्द्र जतारया, डीपीएम निबेदिता सिंह चौहान आदि अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आशायें उपस्थित रही।