Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जर्जर हो रही है नगर निगम सुभाष मार्केट

जर्जर हो रही है नगर निगम सुभाष मार्केट

नगर निगम सुभाष मार्केट में जर्जर सीढ़ियों का हाल

बरसात में खिसक गयी हैं कई ईटें सीढ़ियों की
दुकानदार काफी परेशान-कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
मेयर नूतन राठौर ने कहा-तुरंत देख कर निदान को उठायेंगी कदम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जैसे जैसे बरसात बढ़ती जा रही है वैसे वैसे शहर में जर्जर मार्केटों के हालात भी बिगड़ते जा रहे हैं। पूर्व में शास्त्री मार्केट के बारे में आप सबको अवगत करा चुके हैं। आज का ताजातरीन मामला है सुभाष तिराहा स्थित सुभाष मार्केट का।
जिसमें ऊपरी मंजिल में बनी दुकानों के दुकानदार काफी परेशान हैं कारण सारी मार्केट में बरसात का पानी रिस रहा है जगह जगह से जर्जर हो रही है, कभी भी गिरने जैसे हालात है। ऊपरी वाली मार्केट के ऊपरी सीढ़ियों की कई ईटें खिसक भी गयी हैं। जीने गिरासू हालत में हैं। ऐसे में इस नगर निगम सुभाष मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि अगर ऐसे ही चलता रहा और नगर निगम ने कोई सुध नहीं ली तो आगामी समय में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नगर निगम मेयर नूतन राठौर से जब इस बारे में बात की गयी और उन्हें सारे मामले से अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि वे अभी तुरन्त वहां जाकर निरीक्षण करतीं हैं और देखती हैं, उसके बाद मार्केट की स्थिति को देखते हुये आगे कदम उठाती हैं।