Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वाहन ने टक्कर मारकर तोड़ा बिजली का खम्बा व पेड़: अनहोनी टली

वाहन ने टक्कर मारकर तोड़ा बिजली का खम्बा व पेड़: अनहोनी टली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रामनगर कालौनी (पंजाबी क्वार्टर) स्थित बी. एम. पब्लिक स्कूल के पास लगे बिजली के खम्बे में बीती रात को किसी अज्ञात वाहन ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की खम्बे के दो टुकड़े हो गये। इतना ही नहीं इस टक्कर से 20 वर्ष पुराना पेड़ भी टूट कर गिर गया और अज्ञात वाहन भाग जाने में सफल रहा।
यह तो गनीमत रही कि यह घटना दिन में नहीं हुई, अगर यह घटना दिन में होती तो बच्चों के अलावा राहगीारों के साथ कोई भी अनहोनी घट सकती थी।