Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत बिल से परेशान ग्रामीण चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान

विद्युत बिल से परेशान ग्रामीण चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान

वर्ष 2015 में लगवाए गए मीटरों को बदलवाए जाने की मांग
मौहम्मदाबाद के शिव मंदिर पर चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। विद्युत विभाग द्वारा वर्ष 2015 में लगवाए गए आरएफ मीटरों को बदलावाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। आरएफ मीटर लगने के बाद ग्रामीणों के बिलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बढ़े हुए बिलों को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
समाजसेवी आरके प्रजापति का कहना है कि पूर्व में नाॅन इलैक्ट्रीकल्स के मीटरों को उतरवाकर विभाग द्वारा रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) मीटर लगवा दिए। जहां पहले लोगों के घरों का बिल 500 से एक हजार तक आता था। वहीं अब बढ़कर दो से पांच हजार तक पहुंच गया है। ऐसे में विद्युत उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी आरएफ मीटर लगा दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्ति की आय बमुश्किल महीने पर तीन से चार हजार रुपए है जबकि महीने का बिल ही चार से पांच हजार रुपए आ रहा है। उत्पीड़न के विरोध में ग्रामीण गांधी जयंती (मंगलवार) को मौहम्मदाबाद के शिव मंदिर पर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। मीटर न बदले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मीटर बदलवाए जाने की मांग करने वालों में श्रीपाल सिंह, भूरी सिंह, बृजेश कुमार, नीरज कुमार, हरी सिंह, चन्द्रशेखर, गीता देवी, अमित राजपूत, रामगोपाल, रनवीर सिंह, दीपक कुमार, शैलेन्द्र यादव, रोहित, ऐदल सिंह, रामनाथ आदि हैं।