Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यार्थियों ने चित्रकला के माध्यम से फसल अवशेष न जलाये जाने का दिया संदेश

विद्यार्थियों ने चित्रकला के माध्यम से फसल अवशेष न जलाये जाने का दिया संदेश

चित्रकला के शीर्ष विजेताओं को जिलाधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रमोशन आॅफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फोर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्डयू, योजनान्तर्गत 1 अक्टूबर 2018 को कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों हेतु फसल अवशेष न जलाये जाने के सन्दर्भ में तहसील स्तर पर पेन्टिग प्रेतियोगिता के विजेताओं को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव द्वारा अगवत कराया गया कि पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को रू 10,000.00 तथा द्वितीय स्थान पाने वाले को रू 7500.00 एवं तृतीय पाने वाले को 5000.00 रू का पुरस्कार कृषि विभाग द्वारा धनराशि का भुगतान पारदर्शीय किसान सेवा योजना के पोर्टल पर डीबीटी द्वारा किया जायेगा। पेटिंग प्रतियोगिता आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य आमजन को फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुस्परिणाम यथा वातावरण प्रदूषित होना, मिट्टी के पोषक तत्वों की अत्यधिक क्षति होना, मित्र कीटों का नष्ट होना तथा जीव जन्तुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडना आदि के सम्बन्ध में एवं फसल अवशेष प्रबन्धन से होने वाले लाभों के बारे में जागरूक करना है।
इसी क्रम मे तहसील अकबरपुर/मैथा में आयेाजित प्रतियोगिता के 90 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान शिवम, द्वितीय स्थान शान्या केन्द्रीय विद्यालय माती व तृतीय स्थान आयुषी सेंगर, राजकीय सार्वजनिक इंटर कालेज भिखनापुर ने प्राप्त किया। इसी क्रम में तहसील भोगनीपुर में आयोजित प्रतियोगिता के 99 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान गुलतरीन, द्वितीय स्थान आलिया विवेकानन्द राष्ट्रीय इन्टर कालेज पुखराया व तृतीय स्थान जयसिंह आदर्श किसान इंटर कालेज हासेमऊ, तहसील सिकन्दरा में आयोजित प्रतियोगिता के 114 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान अर्पित कुमार राज इण्टर कालेज सिकन्दरा, द्वितीय स्थान मुस्कान सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कालेज सिकन्दरा व तृतीय स्थान खुशी द्विवेदी ग्राम विकास इंटर कालेज बुधौली, तहसील डेरापुर में आयोजित प्रतियोगिता के 84 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान कु. नेहा गलुआपुर इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान अनुकल्प दीक्षित गलुआपुर इण्टर कालेज व तृतीय स्थान शबेनूर शिवकली इंटर कालेज मंगलपुर तथा तहसील रसूलाबाद में आयोजित प्रतियोगिता के 72 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय स्थान पूजा अवस्थी आर पी एस इण्टर कालेज रसूलाबाद व तृतीय स्थान आरजू बानो अ0 स0 द0 चन्द्र इंटर कालेज रसूलाबाद ने प्राप्त किया।