Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुपोषण को भगाने के लिए निकाली गयी जागरूकता रैली

कुपोषण को भगाने के लिए निकाली गयी जागरूकता रैली

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कार्यक्रम विभाग के बाल विकास एवं पुष्टाहार वितरण योजना के अन्तर्गत आज के स्वर्णिम अवसर पर विकास खण्ड अकबरपुर में प्रभातफेरी महिलाओं, एवं किशोरियों के द्वारा प्रातः 9ः30 बजे निकाली गयी जिसको जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा हरित पट्टिका के माध्यम से रवाना होने का संकेत दिया। जो कि अकबरपुर डिग्री कालेज से प्रारंभ होकर तहसील अकबरपुर के विभिन्न मार्गो से होते हुए विकास खण्ड अकबरपुर में समाप्त हुई।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा पोषण माह के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि कुपोषण एवं गंभीर बीमारी है जो कि आज एक गंभीर रूप ले चुकी है। इसे हमें भगाना है जिसके लिए सरकार पूर्णतः समर्पित है और आप सभी का सहयोग भी अपेक्षित है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेस, समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, बीएसए संगीता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव आदि अधिकारी व एएनएम आदि उपस्थित रहे।