Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से निकली काली शोभायात्रा

धूमधाम से निकली काली शोभायात्रा

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कस्बा के श्री रामलीला मैदान में श्री मानस कला मंच के कलाकारो ने निर्देशक हरिगोपाल गुप्ता एंव मुरारी लाल शर्मा के निर्देशन में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में बडे हर्षोल्लास और धूमधाम से मां काली शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा का शुभारंभ आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर निकाला गया।
सोमवार को बाल मेला कमेटी के बैनरतले श्री काली मेला शोभयात्रा का शुभांरभ व्रजेश सेंगर द्वारा विधिवत आचार्यों द्वारा बोले गये वेदमंत्रोच्चारण के साथ काली मेला का स्वागत श्री हुनमान बाल मेला कमेटी सासनी के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। काली मेला का उद्घाटन शिवलाल पाठक तथा काली पूजन संजय शर्मा, मनोज वर्मा, आदि ने संयुक्त रूप से किया। काली मेला श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर मोहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग, बच्चा पार्क, शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चौक, अयोध्या चौक, ठंडी सडक, बजरिया होते हुए पुनः श्री रामलीला मैदान पहुंचा जहां श्री काली मेला का समापन किया गया। रात्रि में अहिरावण वध लीला का रोचक मंचन किया गया। काली मेला में दर्जन भर से अधिक झांकियां बैंड बाजों के साथ निकाला गया। जिनसे निकलती भक्ति ध्वनि के कारण माहौल देवीमय हो गया। इस दौरान संयोजक बाॅबी लवानियां संजय श्रोती, रोहित शर्मा, दिनंेश गुप्ता, इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, सुनील वार्ष्णेय, जयप्रकाश माहेश्वरी, प्रकाश चन्द्र शर्मा, सतीश चन्द्र गुप्ता, प्रदीप वार्ष्णेय, प्रमोद अग्रवाल, सुरेश चन्द्र शर्मा, महीपाल सिंह, क्रमल वार्ष्णेय, ब्रजेश शर्मा राजू हलवाई,पप्पू हलवाई आदि मौजूद थे। श्री राम बारात में शांति व्यवस्था को प्रभारी निरीक्षक शेलेन्द्र सिंह,एसआई उमेश शर्मा मयफोर्स के मौजूद रहे।
मंगलवार की लीला में अंगद रावण संवाद, विभीषण शरणागत, श्री रामेश्वरम की स्थापना जैसी लीलाओं का मचंन किया जाएगा।