Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री एयर फोर्स के कलाकारी के चकाचौंध में भूल गये बेगम बाजार ओवर ब्रिज

मुख्यमंत्री एयर फोर्स के कलाकारी के चकाचौंध में भूल गये बेगम बाजार ओवर ब्रिज

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। इलाहाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर इलाहाबाद (प्रयागराज) कुम्भ मेला कार्य प्रणाली समीक्षा करने आये तो शहर पश्चिमी की जनता को यह उम्मीद थी कि योगी जी बेगम बाजार ओवर ब्रिज प्रकरण पर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते है। क्योकि यह ब्रिज का कार्य भी कुम्भ मेला के कार्यो में से है। परन्तु मुख्यमंत्री जी एयर फोर्स के कलाकारी के चकाचौंध में इस ब्रिज की चर्चा करना ही भूल गये जिससे शहर पश्चिमी की जनता में काफी हताशा है।
जिससे स्थानीय जनता में सरकार एवं एयर फोर्स विभाग के प्रति काफी नाराजगी है। ब्रिज का निर्माण लगभग 90 प्रतिशत हो चुका है यह ब्रिज दो जिलों कौशाम्बी इलाहाबाद को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। इस ब्रिज के निर्माण हो जाने पर हजारों गावों का विकाश होगा एंव लाखों लोगों के प्रतिदिन आने जाने के लिए सबसे सुगम रास्ता होगा। परन्तु एयर फोर्स इस पुल के निर्माण कार्य मे हठधर्मिता के कारण जान बूझ कर बाधा पहुंचा रहा है और मानव सुरक्षा के नाम पर ढोंग कर रहा है। स्वास्थ्य एंव चिकित्सा मन्त्री सिद्वार्थ नाथ के अलावा कोई भी मन्त्री व नेता पक्ष या विपक्ष इस ब्रिज के निर्माण कार्य में सहयोग नहीं किया। इस ब्रिज पर करोड़ो रूपया खर्च हो चुका है इसका जिम्मेदार कौन होगा। अगर सरकार ने इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया तो इसका दूरगामी परिणाम हो सकता है।