Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक प्रतिदिन अधिक से अधिक करें निरीक्षण: डीएम

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक प्रतिदिन अधिक से अधिक करें निरीक्षण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दिनों पर्वो के चलते ढाबों, होटल, खाद्य दुकानों आदि की सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये। अधोमानक अपमिश्रित एवं मिथ्याछाप औषधियों की बिक्री नहीं होने पाये। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक प्रतिदिन अधिक से अधिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक साल में जितने भी सैम्पल लिए है उनके रिपोर्ट दे और कहा सैम्पल को भेजा गया है उसकी भी जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिये कि बिना लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोर की जांच कर कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक में निर्देश दिये कि निरीक्षक द्वारा किये गये निरीक्षण और की गयी कार्यवाही का भी निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध करायेे। उन्होंने कहा कि निरीक्षणों की संख्या, छापों की संख्या और नोटिसों की संख्या तथा संग्रहित नमूनो की संख्या तथा दायर वादों की संख्या आदि का सैक्शन वाईज रिकार्ड उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच विधि की जानकारी खाद्य निरीक्षकों से ली। उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्य पदार्थो में मिलावटी करने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्यवाही करे जिससे कि लोगों में होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल, काॅलेजों एवं सरकारी संस्थाओं/कार्यालयों के आसपास लगी तम्बाकू की दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय, जिला चिकित्सालय, जेल आदि जगहों पर खाने आदि का निरीक्षण कर रिपोर्ट आख्या उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि सीएचसी/पीएचसी के 500 मीटर परिधि के अन्दर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर कडी से कडी कार्यवाही निश्चित की जाये। निजी अस्पतालों में भी बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चल रहे है जो कि मरीजों से मनमानी धनराशि वसूल करते है उन पर दण्डात्मक कार्यवाही कर अधिक से जुर्माना लगाया जाये। इस मौके पर मुख्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, राजकुमार गुप्ता, राजू पोरवाल, रेखा सचान, सुनील कुमार, रूचि बाजपेयी, विनीता यादव आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।