Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोबाइल शाॅप से लाखों की चोरी

मोबाइल शाॅप से लाखों की चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा स्थित एक मोबाइल शाॅप की छत काटकर अज्ञात चोर लाखों का माल चोरी कर ले गये। घटना से पूरे क्षेत्र के दुकानदारों में खलबली मच गई है।
बताया जाता है इगलास अड्डा निवासी अर्जुन शर्मा पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा की इगलास अड्डा पर ही बालाजी मोबाइल शाॅप है और बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने मौका पाकर दुकान की छत काटकर उसमें प्रवेश कर गये और दुकान में से 6 हजार रूपये की खेरिज के अलावा करीब एक लाख रूपये कीमत के मोबाइल सैट व उसका सामान चोरी कर ले गये। बताया जाता है उक्त दुकान में चोरों ने दूसरी बार इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पाकर लोगों की भीड लग गई और क्षेत्रीय सभासद सुरेश चौधरी व थाना पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने घटना की आवश्यक छानबीन की।