Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाहियां नियमानुसार यथाशीघ्र पूर्ण करायी: मुख्य सचिव

रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाहियां नियमानुसार यथाशीघ्र पूर्ण करायी: मुख्य सचिव

उ0प्र0 मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ एवं आशुलिपिक महासंघ की मांगों का परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही यथाशीघ्र: मुख्य सचिव 
नवसृजित जनपदों एवं तहसीलों में नियमावली के अनुसार सृजित पदों पर यथाशीघ्र तैनाती करायी जाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय 
आवश्यकतानुसार पदों के सृजन एवं अनुपयोगी पदों को समाप्त किये जाने हेतु कैडर रिव्यू भी कराये जाने की मांग पर आवश्यक कार्यवाहियां नियमानुसार यथाशीघ्र: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय 
उ0प्र0 मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ एवं आशुलिपिक महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल से मुख्य सचिव की भेंट 
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने उ0प्र0 मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ एवं आशुलिपिक महासंघ की मांगों का परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट कर्मचारी अनुशासित कर्मचारी हैं एवं प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाहियां नियमानुसार यथाशीघ्र पूर्ण करायी जायें। उन्होंने नवसृजित जनपदों एवं तहसीलों में नियमावली के अनुसार सृजित पदों पर यथाशीघ्र तैनाती कराये जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव आज लोकभवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में उ0प्र0 मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ एवं आशुलिपिक महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की वेतन विसंगति के प्रकरणों को नियमानुसार यथाशीघ्र निस्तारण कराकर पात्र कर्मियों को लाभान्वित कराया जाये। उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदों पर पात्र प्रधान सहायकों की पदोन्नतियां भी नियमानुसार कराने के निर्देश दिये। डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आवश्यकतानुसार पदों के सृजन एवं अनुपयोगी पदों को समाप्त किये जाने हेतु कैडर रिव्यू भी कराये जाने की मांग पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाहियां नियमानुसार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की मांग पर लखनऊ में संघ कार्यालय हेतु परीक्षण कराकर नियमानुसार यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी प्रदेश सरकार के परिवार के सदस्य की भांति हैं, उनकी समस्यायें प्रदेश सरकार की समस्या है, जिनका समाधान नियमानुसार परीक्षण कराकर यथाशीघ्र कराया जाये।  वार्ता में अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक, मुकुल सिंघल, स्टाॅफ आॅफिसर मुख्य सचिव गौरव दयाल, उ0प्र0 मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित थे।