Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील भोगनीपुर में बालू नीलामी 12 नवम्बर को

तहसील भोगनीपुर में बालू नीलामी 12 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील भोगनीपुर के अंतर्गत ग्राम भोगनीपुर में पुराना औरैया रोड स्थित एक बन्द पड़े ईट भट्टे के आस-पास अवैध रूप से भण्डारित 2250 घनमीटर साधारण बालू को खान निरीक्षक कानपुर देहात द्वारा सीज किया गया था। उक्त अवैध भण्डारित साधारण बालू को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कानपुर देहात द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पक्ष में समपृहत किया गया है तत्क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा नीलामी हेतु समिति को गठन किया गया हैै। समित में उप जिला अधिकारी भोगनीपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, खान निरीक्षक कानपुर देहात को रखा गया है।
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी खनन पंकज वर्मा ने देते हुए बताया कि ग्राम भोगनीपुर में पुराना औरैया रोड स्थित एक बन्द पड़े ईट भट्टे के आस-पास अवैध रूप से भण्डारित 2250 घनमीटर साधारण बालू को नीलाम करने हेतु स्थान तहसील भोगनीपुर सभागार में 12 नवम्बर 2018 को प्रातः 11 बजे की जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त नीलामी में प्रतिभाग किए जाने से पूर्व बोली में प्रतिभाग करने वाले व्यक्ति को रु0 87,750.00 नगद/बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा। अन्य जानकारी, शर्तें कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट कानपुर देहात खनन विभाग कक्ष संख्या 202 प्रथम तल से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।