Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास, निर्माण व शासकीय कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करे अधिकारी: नीना शर्मा

विकास, निर्माण व शासकीय कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करे अधिकारी: नीना शर्मा

शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचायें व पात्रों को लाभाविंत करें: सचिव नियोजन
जनपदस्तरीय अधिकारी पूर्णमनोयोग से अपने दायित्वों व कर्तव्यों का करें निर्वहनः जनपद नोडल अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में कर करेत्तर संग्रह एवं जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा करने को लेकर लगभग चार घण्टे से अधिक चली बैठक में, बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद नोडल अधिकारी/सचिव, नियोजन विभाग नीना शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष करों का संग्रह करने के लिए अभी से कमर कस ले ताकि निर्धारित लक्ष्य समय से पूर्व की प्राप्त किया जा सके और जनपद की स्थिति अच्छी हो सके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी विकास कार्य कराये जा रहे है उनमें गुणवत्ता एवं मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करायें ताकि लाभार्थियों को विकास कार्यो से शीघ्रता शीघ्र लाभांवित किया जा सकें साथ ही उन्होंने कहा कि निर्मित भवनों को यथाशीघ्र संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाना सुनिश्ति करे जिससे उनका उपभोग शासकीय कार्यो हेतु किया जा सके।
कर करेत्तर की बिन्दुवार व विभागवार समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी लक्ष्य प्रदत्त है उनके प्रतिपूर्ति हेतु व्यक्तिगत ध्यान देते हुए अपने अधीनस्थों को आदेशित करने के साथ साथ कार्य की प्रगति को भी अवलोकित करते रहे। वाणिज्यकर की समीक्षा में पाया गया कि वाणित्यकर विभाग द्वारा अपने लक्ष्य के अुनरूप अब तक लगभग 80 प्रतिशत प्राप्त कर लिया है जिस पर सचिव महोदया द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए कहा गया कि इसी प्रकार कार्य करते हुए इसको लक्ष्य से अधिक प्राप्त करने के भी प्रयास करते रहे। स्टाम्प बिक्री व नगरीय निकाय की प्रगति संतोषजनक पायी गयी। उन्होंने सब रजिस्ट्रार स्टाम्प को निर्देशित किया कि रजिस्ट्ररी अथवा बैनामे के समय दोनो पक्षों के आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति अवश्य प्राप्त की जाये। विद्युत देयकों की समीक्षा में बताया गया कि विद्युत विभाग द्वारा लगभग 90 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त कर लिया है तथा लक्ष्य को शत प्रतिशत निर्धारित समय सीमा से पूर्व प्राप्त कर लिया जायेगा। मडी समिति की समीक्षा में पाया गया कि जनपद की तीनों मडी समितियों का कर संग्रह लक्ष्य से काफी अधिक है जिसमें सबसे अधिक लक्ष्य प्राप्ति मडी समिति झींझक द्वारा प्राप्त किया गया। इसी प्रकार बाट माप विभाग की समीक्षा में पाया गया कि बाट माप विभाग द्वारा लक्ष्य के अनुरूप लगभग 140 प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है। जिस पर सचिव महोदया द्वारा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उक्त विभागों की कार्यशैली पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह अपने कार्य में पूर्ण मनोयोग से कार्यरत है तभी इनके द्वारा शासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्य से भी अधिक प्राप्ति की गई है।
विकास कार्यो की समीक्षा में पाया गया कि राजस्व ग्रामों में राजस्व सम्पत्ति रजिस्टर का कार्य लगभग शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। राजस्व रजिस्टर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व रजिस्टर के अन्तर्गत राजस्व ग्रामों के आधीन शासकीय भूमि, शासकीय भवन यथा स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र आदि का अंकन कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। जनपद में दैवीय आपदा से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित नही पाया गया तथा दैवीय आपदा से पीड़ित लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभाविंत किया जा चुका है। चिकित्सा विभाग की समीक्षा में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र जैनरिक औषधियों की उपलब्धता अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता, 102 व 108 एम्बुलेंस सेवाओं, एएनएम, आशाओं की कार्यशैली पर चर्चा करते हुए विशेष तौर पर टीकाकरण की स्थिति अच्छी न पाये जाने पर सचिव महोदया द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये साथ ही जनपद में मानक विहीन व अपंजीकृत चिकित्सलयों की जांच संबंधित उप जिलाधिकारी व चिकित्साधिकारी की संयुक्त टीम के द्वारा कराकर अवैध चिकित्सालयों को शील करने व संचालकों के विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पंचायत राज विभाग की समीक्षा में पाया गया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों के द्वारा कार्ययोजना निर्मित कर प्रान पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। उक्त के संदर्भ में सचिव महोदया द्वारा 14वें वित्त आयोग के अनुसार ग्राम पंचायतवार व्यय की जानकारी प्रतिमाह जिलाधिकारी महोदय व उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग की पूर्व दशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति सामूहिक शादी योजना विभिन्न पेंशन योजनाओं, समग्र ग्राम्य विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, बेसिक शिक्षा विभाग की पाठ्य पुस्तक वितरण, डेªस वितरण, बैग वितरण, कृषि विभाग की ऋण मोचन योजना, म्रदा परीक्षण, खाद्य की उपलब्धता सहित विभिन्न विभागों की अनेकों योजनाओं पर विस्तारपूर्वक से समीक्षा व परिचर्चा की गई।
समीक्षा बैठक में सचिव महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए आईजीआरएस की प्रगति पर खिन्नता प्रकट की। उन्होंने निर्देशित किया कि आईजीआरएस जनता दर्शन, सम्पूर्ण समाधान, मुख्यमंत्री संदर्भ, आॅनलाइन शिकायत का स्वयं मुख्यमंत्री जी द्वारा अवलोकन किया जाता है जिस पर जनपद की स्थिति अच्छी न होने पर उन्हें खेद व्यक्त करना पडता है अतः आप लोग प्राप्त शिकायतों का समयसीमा के अन्र्तगत निस्तारण कराना सुनिश्चित करे साथ ही उन्होंने विभागवार लम्बित शिकायतों की सूची तत्काल उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिये और सचेत किया यदि स्थिति यथावत रहती है तो उन्हें संबंधित विभागाध्यक्ष/कार्यालय अध्यक्ष के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। एन्टी-भूमाफिया की समीक्षा में संतोषजनक स्थिति न पाये जाने पर पुनः अधिकारियों को सचेत किया कि अपने विभाग से संबंधित भू-अवलेखों का अवलोकन करते हुए तत्काल फीडिंग करा दे अन्यथा की स्थिति में अग्रिम कार्यवाही हेतु वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।
समीक्षा के अन्त में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों की ओर से सचिव महोदया का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि उनके द्वारा प्राप्त मार्ग दर्शन एवं निर्देशों का साक्षर पालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा कार्यो में प्रगति भी प्रदर्शित होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी शिवकुमार पाण्डेय, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला समाज कल्याण, बीएसए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, आबकारी अधिकारी, खनन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित लगभग 50-60 जनपदस्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।