Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, जनपद के दिव्यांगजन करें प्रतिभाग: गिरिजा शंकर सरोज

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, जनपद के दिव्यांगजन करें प्रतिभाग: गिरिजा शंकर सरोज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने समस्त दिव्यांगजनों को जानकारी दी गयी है कि कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 01-09-2018 को सभी मतदेय स्थलों पर किया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 01-09-2018 से 31-10-2018 तक किया जा रहा है, उक्त के साथ-साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों /मतदेय स्थलों पर दिनांक 28-10-2018 दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित है। उक्त अवधि में जिन दिव्यांगजनों ने दिनांक 01-01-2019 के आधार पर 18 वर्ष की आयु आयु पूर्ण कर ली है तथा किसी के नरम में आपत्ति या नाम में संशोधन अपेक्षित व एक ही विधान सभा क्षेत्र में स्थान परिर्वतन हेतु क्रमशः निर्धारित प्रारूप 6,7,8 व 8क में जो अपेक्षित हों में अपना आवेदन सम्वन्धित मतदेय स्थल पर उपस्थित बी0एल0ओं0/पदाभिहित अधिकारी को दिनांक 28-10-2018 दिन रविवार को प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजें के मध्य प्रस्तुत कर सकते हैं या सम्वन्धित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार के कार्यालय में भी आवेदन दिनांक 31-10-2018 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनो से अपेक्षा है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 28-10-2018 दिन रविवार को प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजें के मध्य अपने मतदान केन्द्र /मतदेय स्थल पर जाकर निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने सम्वन्धी आवेदन पत्र बी0एल0ओं0/पदाभिहित अधिकारी को उपलव्ध करायें।