Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईटीबीपी ने पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

आईटीबीपी ने पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने आज राष्ट्रीय पुलिस स्मारक स्थल, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर किरेन रिजीजू, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और आर के पचनन्दा, डी जी आईटीबीपी ने पुलिस बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आईटीबीपी की महिला कमांडो, स्की contingent, नियमित contingents और para troopers के दस्तों ने शहीदों को मार्च पास्ट करके श्रद्धांजलि दी। बल की महिला बैंड ने भी एक विशेष प्रस्तुति के माध्यम से शहीदों को सलामी दी।
’अबाइड विद मी’ की धुन से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, केन्द्रीय पुलिस संगठनों समेत दिल्ली पुलिस के सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे।
आईटीबीपी प्राथमिकतः देश हिमालयी सीमाओं की सुरक्षा में तैनात है। बल ने हाल ही में अपनी स्थापना के 56 वर्ष पूरे किये हैं।