Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीब विकास पार्टी का गठन

गरीब विकास पार्टी का गठन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बहुउद्देश्यीय आदर्श शिक्षा एवं स्वयंसेवी संस्थान की बैठक संस्थान की सदस्य नीरू देवी के निवास पर वीरेन्द्र आजाद की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में गरीब, मजदूर, बेरोजगार व किसानों से संबंधित ज्वलंत समस्याओं व मुद्दों को मद्देनजर रखते हुये गरीब विकास पार्टी का गठन किया गया। पार्टी का संस्थापक अध्यक्ष सुनील कुमार टाइगर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित किया गया। पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा जल्द ही की जायेगी।
बैठक में भरतसिंह सबल, सरदार मनवीर सिंह, जफरूद्दीन शाह, बच्चूसिंह एड., अजय गौतम, हरिप्रसाद भालिया, अरविन्द अलवेला, जोगेन्द्र सिंह, करन सिंह, सुनील बौहरे, दुर्गाप्रसाद, ज्ञानसिंह (ज्ञानी), रविकान्त आर्य, गुड्डी देवी आदि उपस्थित थे।