Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आदर्श सेवा समिति द्वारा मॉ भगवती जागरण व कन्या भोज विशाल भण्डारे का आयोजन

आदर्श सेवा समिति द्वारा मॉ भगवती जागरण व कन्या भोज विशाल भण्डारे का आयोजन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार को चुन्नीगंज में श्री श्री 108 पीला मन्दिर आदर्श सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वाल्मीकि समाज के सामाजिक 12 बुद्धिजीवियों का साल व सप्रेम भेट एवं माला पहनाकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया और मॉ भगवती का विशाल श्रंगार व जागरण किया गया। योगेश योगी म्यूजिकल ग्रुप व शिव शनि इण्टरनेशनल ग्रुप द्वारा मनमोहक सुन्दर सुन्दर झाकियों प्रस्तुती की गयी।
प्रातः काल कन्या भोज के उपरान्त विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जो कि सांयकाल तक चलता रहा, जिसमे हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं मॉ भगवती के कार्यक्रम के मौके पर अजीत बाघमार, विक्रम बाघमार, नरेन्द्र कुमार, पिन्टू चैधरी, देव कुमार, कमलेश वाल्मीकि, मनोज, नन्हेट, जितेन्द्र वाल्मीकि, जिम्मी, डबलू वाल्मीकि, बिरजू बाघमार, सुरेश चन्द्र राका, अतुल बाघमार, कुलजीत, अभिजीत, अंश, बबलू, रानू, नन्दू चाचा, मैकू खोटे, वीरेन्द्र, अरखेल, ज्ञानेन्द्र सिंह, गौरवेन्द्र सिंह आदि भक्तगण मौजूद रहे।