Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अति पिछड़ा वर्ग सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन 11 को

अति पिछड़ा वर्ग सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन 11 को

कार्यक्रम की जानकारी देते आयोजन कमेटी के पदाधिकारी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर होगें
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश कश्यप निषाद सभा के द्वारा अति पिछडा वर्ग सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन 11 नवम्बर को कश्यप बगीची रामनगर यमुना रोड पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहेंगे।
प्रमुख महासचिव एवं प्रभारी पश्चिमी उप्र कार्यक्रम संयोजक आर के तोमर (भीमरत्न) ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि 11 नवम्बर प्रातः 12 बजे से कश्यप बगीची प्रांगण में अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री उप्र शासन लखनऊ ओमप्रकाश राजभर की मौजूदगी आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन उप्र कश्यप निषाद सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. सुरेन्द्र कश्यप करेंगे। मुख्य वक्ता ऋतुराज कश्यप होंगे। विशिष्ट अतिथि निषाद सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रपाल कश्यप रहेंगे। संचालन राष्ट्रीय विमुक्त घूमन्तु जन जाति महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. डीआर वर्मा करेंगे। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर शिकोहाबाद उनके आवास हीरानगर पर बाबा जाहरवीर मन्दिर निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अति पिछड़े वर्गो की समस्यायें सुनेंगे। इसके साथ ही उनका सभी संगठनों के जिलाध्यक्षों द्वारा स्वागत किया जायेगा। वार्ता के दौरान डा. डीआर वर्मा, प्रकाश कश्यप, जयप्रकाश कश्यप, प्रमोद कश्यप, योगेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।