Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोकसभा चुनाव जीतेगी भाजपाः शर्मा

लोकसभा चुनाव जीतेगी भाजपाः शर्मा

मोटरसाइकिल रैली को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारी
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। शनिवार को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक एटा रोड स्थित नरायन मैरिज होम पर हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। लोकसभा प्रभारी ने पार्टी पदाधिकारियों को मिशन 2019 फतह करने की योजना के बारे में बताया। मुख्य अतिथि लोक सभा प्रभारी शिवशंकर शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए हमें बूथ मजबूत करने होंगे। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को मजबूत करने में जुट जाए। बूथ अध्यक्ष के सम्मान को पार्टी के नेता और जन प्रतिनिधि उनके घर जाकर सम्मान देने का काम करेंगे। उन्होंने मोटरसाइकिल रैली को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। बृज क्षेत्र मंत्री उदय प्रताप सिंह ने पार्टी द्वारा चललाई जा रहीं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। संचालन विधानसभा प्रभारी लाखन सिंह वर्मा ने किया। बैठक में नगर अध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता, विधानसभा संयोजक दीपक राजौरिया, पूर्व विधायक मोहनदेव शंखवार, नीलम दिवाकर, महीपाल निषाद, बालकिशन गुप्ता, महावीर बघेल, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सुुशील पौनियां, बबली गौतम, रामबहादुर चक, विकास शर्मा, दिनेश गुप्ता, शिवशंकर शर्मा, बलवीर सिंह, नरेन्द्र सिंह, महेश चंदानी, राकेश पाल सिंह, आशुतोष गर्ग, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।