Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रक चालक ट्रक से ले गया माल

ट्रक चालक ट्रक से ले गया माल

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दिल्ली के लाजपत नगर निवासी अनुज आनंद पुत्र अरूण कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसका ट्रक संख्या एनएल 01/एन/5879 को दिल्ली से ट्रक चालक राहुल यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी नगला मानधाती थाना एका फिरोजाबाद गत 1 नवम्बर को एटा के लिए लेकर रवाना हुआ था लेकिन उक्त ट्रक चालक उसके ट्रक को एटा जीटी रोड पर गांव उमरावपुर स्थित प्रधान ढावे पर खडा कर चला गया और आरोपी ट्रक चालक ट्रक में रखे 25 हजार रूपये, साढे 4 सौ लीटर डीजल, स्टेपनी व 2 टायर अपने साथ ले गया।