फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दीपावली अवकाश के बाद आज पांच दिन छुट्टी होने के बाद खुली बैकों में पुलिस प्रशासन की पेनी नजर रही। बैकों में आने वाले लोगो की सदन चैकिंग भी की गयी।
एसपी सिटी राजेश कुमार द्वारा नगर की विभिन्न बैकों में जाकर सदन चैकिंग अभियान चलाकर बैकों में आने जाने वालो लोगो को चैक किया। वही उनके आधार कार्ड पहचान पत्र आदि को भी चैक किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि दीपावली छ्ट्टी के बाद आज छः वे दिन बैक खुली है। जिसको लेकर बैकों में अधिक भीड रही पैसा निकालने वाले जमा करने वालो की सुरक्षा को देखते हुए प्रत्येक बैक पर पुलिस की पैनी नजर बनी रही। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। कुछ स्थानों पर संदिग्ध लोग देखाई देने पर उनकी गहनता से चैकिंग की। जांच पडताल के बाद उसको छोड दिया गया। नगर की मुख्य शाखा भारतीय स्टैट बैंक, पंजाब बैंक, सेन्ट्रेल बैक ओबीसी आईडीबीई, एफडीएफसी आदि बैक पहुंच कर चैकिंग की गयी।