Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत करंट से हुयी गौवंश की मौत

विद्युत करंट से हुयी गौवंश की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर में करंट लगने से गौवंश की मौत हो गयी। जिसके शव को क्षेत्रीय लोगों ने अंतिम संस्कार कराया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर स्थित नोकिया केयर के समीप रखे विद्युूत ट्राॅसफार्मर से छू जाने के कारण एक गौवंश की मौत हो गयी। उसको बचाने का आम जन के साथ सत्यम अग्रवाल द्वारा काफी प्रयास किया गया। लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका। बाद में उसका अन्तिम संस्कार भी क्षेत्रीय लोगो के द्वारा किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि गौवंश को नगर में कोई ठिकाना नही है आवारा की तरह घूमते रहते है। वि़द्युत करंट लगने से कई गौवंश की मौते हो चुकी है। लेकिन विद्युत विभाग करंट को दूर करने में असमर्थ नजर आ रहे है। पूर्व में भी पैमेश्वर गेट पर विद्युत पोल में करंट लगने से दो गायों की मौत हो चुकी है। जाने क्यो विद्युत विभाग गहरी नीद में सोया हुआ है।