Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सूचना क्रांन्ति में प्रेस के लिए सोशल मीडिया बना चुनौती

सूचना क्रांन्ति में प्रेस के लिए सोशल मीडिया बना चुनौती

भारतीय प्रेस परिषद में सार्क देशों के प्रेस परिषद प्रमुखों के साथ हुई संगोष्ठी में मीडिया की चुनौतियों पर हुई चर्चा
स्वतंत्र और जिम्मेदार पत्रकारिता की हुई वकालत, लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए मीडिया की विश्वसनीयता और संरक्षण जरूरी
नई दिल्ली, पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद के मुख्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सार्क देशों के प्रेस परिषद प्रमुखों के साथ हुई संगोष्ठी में ‘‘डिजिटल युग में मीडिया के सामने के आचार नीति और चुनौतियां’ विषय पर चर्चा हुई। इस दौरान भारतीय प्रेस परिषद के चैयरमैन व सदस्यों के साथ बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, आदि देशो से आमंत्रित लोग शामिल हुए और स्वतंत्र और जिम्मेदार पत्रकारिता की वकालत करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए मीडिया की विश्वसनीयता और मीडिया के हित संरक्षण को जरूरी बताया।नई दिल्ली लोधी रोड स्थित सीजीओ काॅम्पलेक्स में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) मुख्यालय के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बांग्लादेश प्रेस परिषद के चैयरमैन न्यायमूर्ती मोहम्मद मम्ताज उद्दीन अहमद, नेपाल के प्रेस परिषद के चैयरमैन किशोर श्रेष्ठ, श्रीलंका प्रेस परिषद के चैयरमैन कोग्गाला वेल्लाला बण्डूला, और पीसीआई सदस्यों ने ‘‘डिजिटल युग में मीडिया के सामने के आचार नीति और चुनौतियां’ विषय पर बारी-बारी से अपने विचार रखे। इस दौरान प्रिन्ट मीडिया को ही बैधानिक मीडिया का दर्जा दिए जाने की वकालत की गई और यह बात भी सामने रखी गई कि आज के समय में सूचना क्रांन्ति के डिजिटल युग में सोशल मीडिया प्रेस के सामने चुनौती है। प्रेस की विश्वसनीयता के लिए तथ्यपरक खबरों के साथ प्रेस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सौशल मीडिया के लिए संहिता तैयार किए जाने की बात भी उभर कर आई जिससे प्रेस की विश्वसनीयता को कायम रखा जा सके।इस मौके पर बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका के प्रेस काउंसिल अध्यक्षों के साथ भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति चन्द्रमौली कुमार प्रसाद ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष द्वारा विदेशी मेहमानों को स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। बाग्लादेश के परिषद के चैयरमैन न्यायमूर्ती मोहम्मद मम्ताज उद्दीन अहमद ने भारतीय प्रेस परिषद के सदस्यों को राष्ट्रध्वज प्रतीक का पटका भेंट किया। पीसीआई सचिव अनुपमा भटनागर ने मौके पर मौजूद सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।