Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीवी मरीजों को पोषाहार एवं आर्थिक सहायता

टीवी मरीजों को पोषाहार एवं आर्थिक सहायता

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाज कल्याण एवं शांति संगठन द्वारा जिला क्षय रोग केंद्र पर टीवी के गंभीर मरीजों को एक माह का पोषाहार वितरित किया गया। हर माह की भांति इस माह भी जिला क्षय रोग केंद्र पर एमडीआर के निर्धन मरीजों को स्वापो के संस्थापक कपिल अग्रवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, संदीप सेकसरिया, विष्णु मोहन वाष्र्णेय द्वारा पोषाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर सीएमएस डॉ इंद्रवीर सिंह ने कहा कि पोषाहार से एमडीआर मरीजों को बीमारी से लड़ने में मदद मिल रही है और जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि मोदी सरकार टीवी मरीजों को मुफ्त उपचार और दवा के अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी दे रही है। स्वापो के संस्थापक कपिल अग्रवाल ने कहा कि एमडीआर मरीजों को ये पोषाहार वितरण लगातार 30 वीं बार हो रहा है। संगठन के पदाधिकारियों और सहयोगियों के सहयोग से यह कार्य संभव हो पा रहा है, इसके लिए सभी का आभार है।
इस अवसर पर प्रेमवीर सिंह कुशवाहा, विशाल गुप्ता, मनोज उपाध्याय, जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स कोर्डिनेटर विशाल पाठक, एसडीपीटीसी टीबी एचआईवी कोर्डिनेटर अशफाक एसटीएस आदि उपस्थित थे।