Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अंडर-15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कुबेर विद्यापीठ की टीम ने मारी बाजी

अंडर-15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कुबेर विद्यापीठ की टीम ने मारी बाजी

समापन समारोह में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने खिलाडियों को किया पुस्कृत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। स्पोट्र्स प्रमोशन फाउंडेशन एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा अंडर 15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुबेर विद्यापीठ एवं आईवी इंटरनेशनल स्कूल के मध्य आईवी इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर खेला गया। जिसमें कुबेर विद्यापीठ की टीम ने आईवी की टीम को 72 रनों से पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा कर लिया।
आईवी इंटरनेशनल के मैदान पर अंडर 15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल गुरूवार को हुआ। जिसमें कुबेर विद्यापीठ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का करने का निर्णय लिया। टूर्नामेंट में निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईवी की टीम 12 ओवरों में 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार कुबेर विद्यापीठ की टीम ने 72 रनों से फाइनल मैच जीत लिया। पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं नानक चंद्र अग्रवाल ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संदीप को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अंशुल कुमार को दिया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ एवं मस्तिक तेज होता है और समय-समय पर स्कूलों में इसी तरीके की प्रतियोगिताएं होती रहे। स्कूल के प्रबंधक मनोहर सिंह एवं डायरेक्टर श्रीदेवी, प्रधानाचार्य नंदनी यादव एवं जिला कोऑर्डिनेटर पावन शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में आनंद अग्रवाल, देवेश भारद्वाज, अरुण गुर्जर, रिक्की यादव, राहुल शर्मा, शिवम शर्मा, राजेश यादव, देश दीपक, पवन उपाध्याय, अवधेश उपाध्याय, निक्की गुप्ता, सपना भटनागर, चारू गोयल, प्रियंका भारद्वाज, अजय यादव, शशांक शर्मा आदि मौजूद रहे। मैच में अंपायर अजीत यादव एवं प्रबल यादव, स्कोरर सचिन कुमार कॉमेंटेटर असलम भोला रहे।