
चोरी की घटना का 12 घण्टे में किया अनावरण
एक अभियुक्त सहित सोने, चांदी के आभूषण बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सचिन पुत्र राजवीर सिंह निवासी किशननगर गली नं नंबर तीन आसफाबाद थाना रसूलपुर की तहरीर के आधार पर वादी के मकान से अज्ञात चोर द्वारा जेवरात चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना रसूलपुर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने घटना का अनावरण करते हुए बताया कि उक्त घटना के अनावरण हेतु एसएसपी सचिन्द्र पटेल के आदेशानुसार उनके निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर संजय वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 22 नवम्बर को उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त कन्हैया उर्फ सोनू पुत्र रामविलास निवासी ग्राम तस्सीपुरा जिला मुरैना मध्यप्रदेश हाल निवासी मौहल्ला किशननगर गली नं तीन आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद के मय मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल के साथ आसफाबाद चैराहे से लालपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त का साथी शिवम पुत्र कैलाश चंद्र निवासी गांधी नगर जलेसर मार्ग थाना उत्तर फरार है। बरामद माल में सोने चांदी के जेवरात जिनकी कीमत करीब सात लाख रूपये है शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रसूलपुर सामूल अली, उपनिरीक्षक रसूलपुर सर्वेश कुमार, कांस्टेबल अमरपाल, विजेंद्र सिंह शामिल रहे।