Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत

संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत

जिला अस्पताल और मक्खनपुर थाने में तैनात रहा फोर्स
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र चमरौली निवासी व्यक्ति की बीमारी के चलते मौत हो गयी। मृतक को रात्रि में उपचार के लिए पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले को लेकर जिला अस्पताल व मक्खनपुर थाने पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।
बताते चलें कि थाना मक्खनपुर क्षेत्र चमरौली निवासी अरविन्द कुमार पुत्र महाराज सिंह विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। जिसको उपचार के लिए रात्रि में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर होने के कारण आगरा भेजा गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है, थानाध्यक्ष मक्खनपुर सुजात हुसैन ने बताया कि विगत रात्रि को वांछित होने के कारण पूछताछ के लिए लाया गया था। जिसको उपचार के लिए ले गये, जहा से उसको आगरा ले जाते समय मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। एसपी ग्रामीण भी मक्खनपुर थाने पहुंच गये।