Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीड़िता को पुलिस ने भिजवाया अस्पताल

पीड़िता को पुलिस ने भिजवाया अस्पताल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना मुरसान के मौहल्ला वैश्यान में उत्तराखण्ड की महिला पर पति द्वारा चेहरे पर फेंके गये तेजाब जैसे कैमीकल से महिला का चेहरा खराब हो जाने के बावजूद भी ससुरालीजनों द्वारा उपचार नहीं कराये जाने पर महिला ने थाना पुलिस से शिकायत की है और पुलिस ने महिला को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया है।
उत्तराखण्ड के पौडी गढवाल निवासी करीब 25 वर्षीय श्रीमती राखी दीक्षित पुत्री योगेश दीक्षित का आरोप है कि उसका पति व ससुराली उसे आये दिन परेशान करते हैं और इसी के तहत दो दिन पूर्व रात्रि को उसके पति ने उसके चेहरे पर कुछ कैमीकल फेंक देने से उसका चेहरा खराब हो गया और ससुरालीजनों द्वारा उसका उपचार नहीं कराये जाने पर पीडिता ने पुलिस की शरण ली जिस पर पुलिस ने उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया है। पीडिता की 13 जुलाई 2016 को कस्बा के भारतभूषण से शादी हुई थी।