Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली विभाग की उदासीनता से प्राइमरी स्कूल की बत्ती गुल

बिजली विभाग की उदासीनता से प्राइमरी स्कूल की बत्ती गुल

प्रयागराज, वी0डी0 पाण्डेय। थाना धूमनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बमरौली लाहुर पार ग्राम में प्राइमरी स्कूल इंगलिश मीडियम होने के बावजूद भी आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जो 10 केवी का है। जिससे बच्चों को पढाई लिखाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत बमरौली प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद कमाल हाशमी नें बताया की ट्रांसफार्मर लगभग तीन महीने से जला हुआ है। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई परंतु इस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसी तरह भगवतपुर मोड़ जीटी रोड के. डी. कान्वेन्ट स्कूल से सौ मीटर दूरी पूरा पजावा रास्ते पर नया ट्रांसफार्मर लगा है। जिसका केबल काफी दिनों से जमीन पर पड़ा था इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई की केबल को सही ढंग से लगवाया जाए तो बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी लगाने के बजाय केबल ही काट कर उठा ले गए इसी तरह पजवा गांव में बलवंत सिंह पटेल के घर के सामने एक बिजली का खम्बा काफी दिनो से टूटा हुआ है और सारी केबल जमीन पर गिर गई थी लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी फिर भी झूठा आस्वाशन के सिवा कुछ नहीं मिला। लोगों ने किसी तरह से केबल को छत पर रख दिया है। जिसमे खतरा आज भी बना हुआ है। एक मामला दरबारी लाल इंटर कालेज के पास है जिसका खम्बा झुका हुआ एवं केबल लटकी हुई है। जिससे कोई अप्रिय घटना घट सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा क्षेत्र की जनता का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों के कान में जूँ तक नहीं रेंघती बल्कि आॅफिस में बैठ कर मलाई काट रहें हैं। ग्राम प्रधान का कहना है की बिजली विभाग की ताना शाही से जनता में भारी अक्रोश है इसके दूरगामी परिणाम हो सकतें हैं।