Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने मनाया झंडा दिवस

पुलिस ने मनाया झंडा दिवस

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली परिसर में पुलिस झंडा दिवस धूम-धाम से मनाया गया। वहीं एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने कस्बा इंचार्ज उमेश शर्मा, सहित कोतवाली में तैनात एसआई हैडकांस्टेबिल, कांस्टेबिलों ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि 23 नवंबर 1952 उत्तर प्रदेश पुलिस संगठन के लिए ऐतिहासिक दिन था। जब भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज दिया था। यह ध्वज पुलिस के चरित्र को दर्शाता है और उस गौरवशाली इतिहास क भी प्रतीक है जिसमें पुलिस कर्मियों ने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्यपरायणता में योगदान दिया है। यह ध्वज पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणादायी है और इसके फहराने पर नई ऊर्जा का संचार होता है। झंडारोहरण के बाद ध्वज भी पुलिस कर्मियों की वर्दी पर लगाए गए। महेश पाल सिंह, रामधार, देवेन्द्र कुमार, हेमंत राघव, अवधेश कुमार, रामबाबू शार्म, रूप किशोर, सुदंर सिंह, दिनेश शर्मा, कायम सिंह, रामवीर सिंह, राजकुमार वर्मा, विमला देवी, सुरेश चंद्र, शिवम चौधरी, मोहित गोस्वामी, नरेश्ज्ञ पाल रिंह, रिचा माथुर, प्रीति, सुमित कुमार, अरूण, अवनीश कुमार, संदीप राघव आदि मौजूद थे।