Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान नेताओं ने ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन

किसान नेताओं ने ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने मथुरा पहुंचकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से भेंटकर उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। वहीं विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त तरीके से किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने तथा शत प्रतिशत ब्याज लगाकर विल वसूलने जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। शनिवार को भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष पवन तोमर, तथा महामंत्री कुंवर कन्हैया सिंह तोमर के नेतृत्व में किसानों ने ऊर्जा मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि किसानों पर विद्युत विलों के बकाया होने की वजह से विभाग द्वारा बिना बताए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी जाती है। साथ ही किसान का विद्युत कनेक्शन भी काट दिया जाता है। जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। किसान समस्त देय पर ओटीएस की मांग करता रहा है मगर सरकार द्वारा उसे नजरअंदाज कर दिया गया है। विद्युत विभाग द्वारा किसनों का उत्पीडन चरम पर है। विभाग उत्तर प्रदेश के भ्रष्टतम विभागों में से एक हैै। ज्ञापन में कहा है कि यदि विभाग का यही रवैया रहा तो किसान सडक पर आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसका संभालना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा। किसानों ने कहा कि  किसानों के तार काटने और एफआईआर करने का रवैया खत्म किया जाए। और उसे अबिलंब ओटीएस दी जाए। इस दौरान दर्जनों किसान मौजूद थे।