Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धान खरीद में सभी केन्द्र प्रभारी लाये तेजी: डीएम

धान खरीद में सभी केन्द्र प्रभारी लाये तेजी: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में धान क्रय केन्द्रों के समन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि लघु सीमान्त कृषकों के 100 कुन्तल तक के धान बिना सत्यापन के खरीदा जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी कृषक का 100 कुन्तल से ऊपर है तो उसे सत्यापन कराया जायेगा। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपनी तहसील अन्तर्गत धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें जिसमें इलेक्ट्रानिक काटा, बोरों की उपलब्धता, बड़ा सा बैनर लगाया जाये जिसमें केन्द्र प्रभारी का नाम, मोबाइल नम्बर, टोल फ्री नम्बर, धान क्रय केन्द्र का समर्थन मूल बडे अक्षरों में अंकित किया जाये जिससे कि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी किसान अपना धान किसी भी केन्द्र में विक्रय कर सकता है। होने कहा कि विक्रय के समय खाता संख्या, आईएफएससी कोड जरूर उपलब्ध करायें जिससे कि धनराशि उनके खाते में समय से भेज दी जाये। उन्होने कहा कि जो लक्ष्य जनपद का है उसे हर हाल में पूर्ण करना है। खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रतिदिन केन्द्रों का निरीक्षण करें रिपोर्ट प्रतिदिन मेरे कैम्प कार्यालय में प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में उप जिलाधिकारी को भी निर्देशित किया है कि वह भी अपने स्तर से प्रति केन्द्रों में स्वयं जाये इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीला हवाली न की जाये। उन्होंने सभी धन क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये है कि धान खरीद में किसी भी प्रकार की शिथिलता व धान खरीद में तेजी लायी जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह, सिकन्दरा, मैथा, डेरापुर, भोगनीपुर, रसूलाबाद आदि अधिकारी व राइस मिल प्रभारी आदि उपस्थित रहे।