Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानक के अनुसार परीक्षा केन्द्र बनाये जायेंगे, परीक्षा की सारी तैयारी समय से करें पूर्ण: डीएम

मानक के अनुसार परीक्षा केन्द्र बनाये जायेंगे, परीक्षा की सारी तैयारी समय से करें पूर्ण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में परीक्षा के कुल 78 केन्द्र बनाये गये है जिनमें अशासकीय सहायता प्राप्त परीक्षा केन्द्र 45, राजकीय परीक्षा केन्द्र 2, जूनियर स्तर तक के सहायता प्राप्त परीक्षा केन्द्र 3, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त परीक्षा केन्द्र 28 है। अकबरपुर तहसील के अन्तर्गत 19, भोगनीपुर तहसील में 13, डेरापुर तहसील में 14, रसूलाबाद में 10, सिकन्दरा में 11, मैथा में 11 केन्द्र बनाये गये है।
जिलाधिकारी ने बैठक में एडीएम प्रशासन, उपजिलाधिकारियों आदि को निर्देर्शित किया है कि अपने तहसील अन्तर्गत स्वयं केन्द्रों का निरीक्षण करें जिसमें केन्द्र में दो सीसी कैमरा, वाइस रिकार्डर, विद्युत कनेक्शन/जनरेटर, पेयजल, स्वच्छ शौचालय, फर्नीचर, अग्निसमन यंत्र आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें तथा केन्द्र में प्रबन्धक का निवास व छात्रावास नही होना चाहिए। विद्यालय में बाउड्रीबाल होनी चाहिए जिसे भी उप जिलाधिकारी देख ले। जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि मानक के अनुसार ही केन्द्र बनाये जायेंगे। यदि किसी केन्द्र में यह व्यवस्थायें नही पायी गयी तो केन्द्र निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र के प्रत्येक कमरे में प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। केन्द्र में दो अलमारी मजबूत होने चाहिए जिसमें पेपर रखे जायेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2018 में जनपद कानपुर देहात में 87 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये थे वर्ष 2019 में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आने के कारण परिषद द्वारा 78 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है कि जनपद में नकल विहीन परीक्षा होनी है जिसकी सारी तैयारी उड़नदस्ता, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती आदि व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अरबिन्द कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह, सिकन्दरा, मैथा, डेरापुर, भोगनीपुर, रसूलाबाद आदि अधिकारी व शिक्षा विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।