Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री राम ला कालेज में सेमिनार संपन्न

श्री राम ला कालेज में सेमिनार संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। क्षेत्र के नंदना स्थित श्री राम ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन एडवोकेट मनोज सिंह भदौरिया के निर्देशन में श्रीराम ला कालेज सभागार में गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली द्वारा आयोजित विधि व्यवसाय में अहिंसात्मक कम्युनिकेशन का एकीकरण विषय पर विधि के छात्रों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें दिल्ली से आए गुलशन गुप्ता मीनाक्षी जोशी पूनम व दीपक पांडे आदि ने छात्रों के साथ कार्यशाला की। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन कानपुर के पूर्व अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह भदौरिया, बार एसोसिएशन घाटमपुर अध्यक्ष एडवोकेट श्याम बाबू सचान, लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष हरिनाथ सिंह आदि ने अपने विभिन्न अनुभव छात्रों के साथ साझा किए। कार्यशाला में गुलशन गुप्ता ने बताया कि कैसे गांधी जी ने वकालत के व्यवसाय में अहिंसा और सत्य को अपनाया था। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने कहा कि 70 के दशक के बाद वकालत के क्षेत्र में जबरदस्त परिवर्तन हुआ है। उन्होंने बताया कि जीवन में व्यक्ति को हमेशा और अनुशासित होना चाहिए। बार एसोसिएशन अध्यक्ष घाटमपुर एडवोकेट श्याम बाबू सचान ने बताया कि विधि व्यवसाय में ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा बहुत आवश्यक है। लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिनाथ सिंह ने कहा कि अहिंसा परमो धर्म अहिंसा और बुद्धिजीवी गांधीजी के अहिंसा के मार्ग पर चलकर मनुष्य के अंदर अजीब सी शक्ति उत्पन्न करती है। महाविद्यालय संस्थापक/चेयरमैन मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि विधि कक्षा के अंतिम वर्ष में 120 छात्रों में से 86 छात्र उत्तीर्ण हो कर निकले हैं। कार्यक्रम में विधि का कोर्स पूरा कर चुके छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्र दुर्गा शंकर शुक्ला फराज अहमद संजय कुमार इरशाद अहमद ऐराज अहमद सुचिता सचान मोना मिश्रा शांति त्रिपाठी आदि छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कालेज प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह परमार, बीएड विभागाध्यक्ष के के यादव, आईटी प्रवक्ता धर्मेंद्र मिश्रा, गणित प्रवक्ता दिव्या शुक्ला, अलका सिंह, पुष्पा पांडे, वरिष्ठ लिपिक विपिन यादव, रणधीर सिंह, संजय सिंह, कंप्यूटर विजय कुशवाहा, शिवम सिंह आदि कॉलेज परिवार के सदस्य मौजूद रहे।