Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईवीएम/वीवीपैट का प्रशिक्षण निर्वाचन संबंधी अधिकारी ले भली भांति: डीएम

ईवीएम/वीवीपैट का प्रशिक्षण निर्वाचन संबंधी अधिकारी ले भली भांति: डीएम

अब निर्वाचन में ईवीएम/वीवीपैट नये माडल एम 3 से मतदाता को वीवीपैट वीन्डों में दिखायी पडेंगी पर्ची: डीएम 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत ईवीएम/वीवीपैट की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में प्रशिक्षण एवं जागरूकता के तहत कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक व शांन्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियों का दुरस्त रखने के साथ ही निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण अत्यधिक महत्वपूर्ण है। निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में ड्यूटी में लगे तैनात अधिकारियों को भली भांति प्रशिक्षण में प्रशिक्षित व दक्ष होना जरूरी है। लोकसभा निर्वाचन में कार्मिकों को ईवीएम के साथ ही नये माडल के वीवीपैट एम 3 का प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षणों को बेहतर तरीके व गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण दिलाया जाये। निर्वाचन में सामान्य प्रशिक्षण व ईवीएम का महत्वपूर्ण रोल होता है। प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम में जिल निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा ने उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, चकबन्दी अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, सुपरवाइजर, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो व पत्रकार बन्धुओं आदि को प्रशिक्षण दिया तथा कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध ईवीएम मशीन कम्प्यूटर प्रणाली मशीन है तथा यह मशीन का अभिकल्प चुनाव का आधुनिकरण के लिए एक माइक्रो कान्ट्रोलर आधारित उपकरण है। उन्होंने कहा कि इस बार नये माडल के वीवीपैड एम-3  निर्वाचन में मतदाता को ईवीएम में 7 सेकेन्ड तक वीन्डों में पर्ची दिखायी दिखायी देगी। इसके बाद वीप की आवाज सुनाई पडेगी तथा उसके बाद पर्ची कटकर नीचे गिर जायेगी। जिलाधिकारी ने उन्हें निर्देश दिये कि आगामी माह में वीवीपैड को हर विधानसभा के बूथ लेबिल में ले जाकर लोगों को चलाकर दिखाया जाये। निर्वाचन संबंधी अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाये। जिससे मतदाता को पूर्ण विश्वास हो जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए जिसमें अनेक उम्मीदवारों में किसी एक को चुनना होता है। इलेक्ट्रानिक मतदान मशीन एक विश्वसनीय पद्धति है। जिसे आसानी से चलाया जा सकता है। उन्होने कहा कि बैलेन्स यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट आदि प्रशिक्षण को भली भाॅति जान ले। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में नये माडल के वीपीपैट का इस्तेमाल किया गया है। वीवी पैट से चुनाव कराने में थोड़ा वक्त अधिक लगता है। वीवीपैट(वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) वह मशीन है, जिसमें वोटर अपना वोट देख सकता है। वोट डालने के पश्चात मतदाता इसमें यह देखकर आश्वस्त हो सकता है कि उसने जिसको वोट दिया वह सही जगह पर गया कि नहीं। कई बार यह आरोप लगता है कि फला व्यक्ति ने फला बटन दबाया लेकिन, उसका मत दूसरे उम्मीदवार पर चला गया। इस व्यवस्था से इस आरोप से भी मुक्ति मिलेगी और मतदाता भी यह आश्वस्त रहेगा कि उसने अपना वोट सही जगह पर किया हैै।उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 30 नवम्बर 2018 तथा उसके निस्तारण की अवधि 10 दिसम्बर2018 निर्धारित है। जिन अर्ह व्यक्तियों के नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनसे शेष बची हुई अवधि में फार्म-6 भरवाकर संबंधित बीएलओ/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराये। उन्होंने बताया कि जिन मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा अभी तक बूथ लेबिल एजेन्ट नियुक्त नहीं किये गये है वह जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों पर अपने बूथ लेविल एजेन्ट की नियुक्ति कर उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की इस बची हुई अवधि में सभी बूथ लेबित अधिकारियों के साथ मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा बनाए गये बूथ लेबिल एजेन्ट के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए मतदाता सूची में दृष्टिगोचर हुयी त्रुटियां आदि को चिन्हित करने में सहयोग प्रदान किया जाये जिससे मतदाता सूची त्रुटिरहित बनायी जा सके।   प्रशिक्षण में एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सभी एसडीएम, अतिरिक्त मजिस्टेªट अंजू वर्मा, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, नोडल अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, सुपरवाइजर, राजनैतिक दलों में से राम औतार, बलवीर सिंह यादव सपा कार्यालय सचिव प्रभारी, विनोद कुमार सक्सेना एडवोकेट भाजपा चुनाव सम्पर्क प्रभारी, ज्ञान चन्द्र संखवार जिला प्रभारी बीएसपी, श्याम बिहारी शुक्ल जिला उपाध्यक्ष बीजेपी, बालजी शुक्ला व पत्रकार बन्धु आदि मौजूद रहे।