Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जागरूकता की कड़ी में वक्त की आवाज 91.2 एफ एम ने बढ़ाई कतार

जागरूकता की कड़ी में वक्त की आवाज 91.2 एफ एम ने बढ़ाई कतार

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। 26 नवंबर से शुरू हुए मीजेल्स, रूबेला बीमारी को जड़ से हटाने के लिए महाअभियान में वक्त की आवाज ने निभाई अहम भूमिका। 26 नवम्बर से शुरू हुए इस अभियान में जन जन तक जागरूकता का संदेश पहुंचाने के लिए आप का अपना बाजा 91.2 एफ एम आपना किरदार अदा कर रहा है, इस महाअभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को एम आर का टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है वो भी बच्चों के स्कूलों में क्योकि भारत सरकार ने जो टारगेट उम्र ली है। 9 महीने से 15 साल तक के लड़के और लड़कियों को वो 85 प्रतिशत स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ही है। जागरूकता की कड़ी में वक्त की आवाज की टीम से हरी आज मैथा ब्लॉक भेवान के बजरंग उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पहुँचे, जहाँ पर लड़कियों और लड़कों के साथ मीजेल्स, रूबेला पर बात की। स्कूल के छात्र ने पूछा की मीजेल्स, रूबेला बीमारी के लक्षण क्या है, इस पर वक्त की आवाज के हरी ने पहले तो नवीन के लिए तालियाँ बजवाई फिर बताया कि इस बीमारी में, आँखे लाल हो जाती है साथ ही, उल्टी, जुकाम, बुखार और सबसे खास बात इसमें गाल पर लाल चकत्ते भी निकल आते है। इसके उपरान्त छात्रा शिवानी ने पूछा की मीजेल्स, रूबेला दोनों क्या अलग अलग बीमारी है। इस पर वक्त की आवाज से करिश्मा ने बताया कि मीजेल्स, रूबेला दोनों अलग है पर दोनों बीमारी के लक्षण समान है, मीजेल्स को खसरा और रूबेला को जर्मन खसरा कहते है। मीजेल्स रूबेला दोनों बीमारी के लिए एम आर का टीका लगता है ये बात वक्त की आवाज की पिंकी ने बच्चों को बताई। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ओमकार जी, स्कूल के शिक्षक मोहित, दुर्गालाल सहित अध्यापक गण मौजूद रहे। साथ ही वक्त की आवाज के आज के खास कार्यक्रम नजरिया में रेडियो के माध्यम से जिला प्रतिरक्षण अधिकारी महेंद्र कुमार जातारिया जी से सभी को संदेश दिया कि वो अपने बच्चों को स्कूल में जरूर भेजे और मीजेल्स, रूबेला बीमारी से बचने के लिए एम आर का टीका अवश्य लगवाये। वक्त की आवाज के नजरिया कार्यक्रम में मैथा के चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थ पाठक जी, वक्त की आवाज की राधा जी, हरेंद्र जी और ऐंकरिग पर हरी पाण्डेय मौजूद रहे।