Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने पकडी 20 लाख की अवैध शराब

पुलिस ने पकडी 20 लाख की अवैध शराब

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। हाइवे रोड भूडा पुल के समीप पुलिस ने आगरा की तरफ से आ रही एक कैंटर को रुकवा कर चेक किया, तो पुलिस हैरान रह गई। गाड़ी में अवैध अरुणाचल प्रदेश की शराब का जखीरा रखा था। कैंटर में लगभग 20 लाख रुपये की शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीओ अजय कुमार चौहान ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। सोमवार रात्रि साढे 10 बजे करीब एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह के निर्देशन में उन्हें सूचना मिली कि हाइवे रोड बालाजी मन्दिर के आगे एक होटल के समीप आगरा की तरफ से एक कैंटर संख्या एच आर 45ए 8827 जो इटावा की तरफ जा रही है, में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना पर उपजिलाधिकारी जिनेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी लोकेश भाटी, आवकारी निरीक्षक कौशलकिशोर, खगेन्द्र सिंह वर्मा उपनिरीक्षक केपी सिंह, हैड कां पवनेन्द्र कुमार, कांस्टेवल सुमनेश कुमार, संजय कुमार पवन मिश्रा प्रधान आवकारी सिपाही, महेश चन्द्र, राजेश कुमार प्रवन कुमार, विपिन कुमार मय फोर्स के वाहन चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देख कैंटर चालक उसे भगाने लगा, पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रुकवा लिया और उसकी जांच शुरू कर दी। जैसे ही पुलिस कर्मियों ने कैंटर के अन्दर देखा तो उसमें अवैध शराब की पेटी लदी हुई दिखाई दी। पुलिस कैंटर को पकडकर थाने लाई। पुलिस ने बरामद शराब की संख्या 573 पेटी जिसकी बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई है। वही पकडे गये आरोपी ने अपना नाम सुनील कश्यप पुत्र मंगतराम थाना वापोली जिला पानीपत हरियाणा बताया। सीओ अजय कुमार चौहान ने बताया कि पकड़े गये आरोपी व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।