Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्दी से बचाव को हाथरस रोटी बैंक ने दिये गर्म कपड़े

सर्दी से बचाव को हाथरस रोटी बैंक ने दिये गर्म कपड़े

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सड़क किनारे फुटपाथ व रेलवे, बस सटैन्ड आदि पर रहकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब व भिक्षु लोगों को प्रतिदिन भोजन सेवा देने के साथ ही हाथरस रोटी बैंक सामाजिक कार्यों को करने में भी पीछे नहीं है और सर्दी के मौसम में गरीबों को ठंड से बचाने के लिये गर्म कपड़े भी उपलब्ध करा रही है।
सामाजिक कार्यों के तहत हाथरस रोटी बैंक के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कांशीराम टाउनशिप में पहुंच कर एक बेहद गरीब वृद्ध को ठंड से बचाव हेतु रजाई, स्वेटर व अन्य जरूरत के कपड़े उपलब्ध कराये गये और इन कपड़ों को पाकर वृद्ध के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई। इस पुनीत कार्य में हाथरस रोटी बैंक के अध्यक्ष उपवेश कौशिक, महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया, सचिव दीपक भारद्वाज, उपाध्यक्ष योगेश व लखनसिंह आदि लोग लगे हुये हैं।