Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक चोर को चोरी करते दबोचा दो शांतिभंग में बंद

एक चोर को चोरी करते दबोचा दो शांतिभंग में बंद

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शहरी लोगों ने एक चोर को रंगे हाथों चोरी करते दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने दो लोगों को शांतिभंग में बंद किया है। पुलिस के अनुसार संदीप पुत्र बनवारीलाल निवासी मोहल्ला छिपैटी रात को कस्बा मे चोरी कर रहा था। तभी लोगों की नजर उस पर पडी तो उसे पकड लिया। संदीप का साथी भाग जाने में कामयाब हो गया। लोगों ने संदीप की जमकर धुनाई कर दी। सूचना देकर पुलिस को बुला लिया, और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने संदीप से एक छुरा तथा आलानकब बरामद कर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।दूसरी ओर पुलिस ने पंकज पुत्र नत्थी  सोनू पुत्र हीरालाल को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में न्यायालय मे पेश किया है।